चंद्रशेखर आजाद ने अपनी पिस्टल का क्या नाम रखा था?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: x/@drus_awasthi

चंद्रशेखर आजाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानी थे

Image Source: x/drus_awasthi

चंद्रशेखर ने 27 फरवरी,1931 को अल्फ्रेड पार्क में खुद को गोली मार कर अपनी जान दे दी थी

Image Source: x/@rantingdosa

इस दिन अंग्रेजों ने अल्फ्रेड पार्क में आजाद को घेर लिया था

Image Source: x/@sanjaytandon

दरअसल अंग्रेजों ने आजाद को सरेंडर करने को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और अपनी पिस्टल की आखिरी गोली खुद को मार ली

Image Source: x/@prabhaar_acharya

अल्फ्रेड पार्क में चंद्रशेखर के पास कोल्ट कंपनी की .32 बोर की हैमरलेस सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल थी

Image Source: x/@drus_awasthi

चंद्रशेखर आजाद ने अपनी इस पिस्टल का नाम बमतुल बुखारा रखा था

Image Source: x/@sanjaytandon

इस पिस्टल से गोली चलने के बाद धुआं नहीं निकलता था इस लिए अंग्रेजों को गोली कहां से चली है यह पता नहीं चल पाता था

Image Source: x/@navnietsekera

इस गन में 8 बुलेट की मैगजीन लगती थी और इसकी रेंज 25 से 30 यार्ड की थी

Image Source: x/@sanjaytandon

साथ ही यह पिस्टल आज भी इलाहाबाद संग्रहालय के आजाद वीथिका में रखी गई

Image Source: x/@prabhakar_acharya