किस तरह का अदरक होता है सबसे अच्छा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

सर्दियों का मौसम हो और अदरक की चाय न मिले तो दिन अधूरा सा लगता है

Image Source: pexels

ऐसे में सही अदरक खरीदना सबसे जरूरी है

Image Source: pixabay

अदरक दो प्रकार के होती है, जिसमें सूखी अदरक और ताजी अदरक आती हैं

Image Source: pixabay

हालांकि दोनों प्रकार की अदरक के अपने फायदे हैं

Image Source: pexels

दरअसल ताजी अदरक में मैग्नीशियम, मैंगनीज, विटामिन सी और जिंजरोल जैसे एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं

Image Source: pexels

वहीं सूखी अदरक जिसे आम भाषा में सोंठ भी कहा जाता है उसके भी कई लाभ हैं

Image Source: pexels

जैसे इसमें डाइटरी फाइबर और आयरन काफी अच्छे लेवल पर मौजूद होते हैं

Image Source: pixabay

सूखी अदरक में ताजी अदरक के मुकाबले अधिक मात्रा में शोगोल और जिंजरोल पाया जाता है

Image Source: pexels

आयुर्वेद की मानें तो ताजी अदरक से सूखी अदरक ज्यादा फायदेमंद होती है

Image Source: pixabay