मुंबई के इस इलाके में सबसे ज्यादा था दाऊद का खौफ

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: insta/@duad_don

दाऊद इब्राहिम का पूरा नाम दाऊद इब्राहिम कासकर है

Image Source: x/@ChandanSharmaG

दाऊद एक अंडरवर्ल्ड डॉन, भारतीय माफिया सरगना और ड्रग माफिया है

Image Source: x/@ocjain4

दाऊद ने 1970 के दशक में मुंबई में ऑर्गेनाइज्ड क्राइम सिंडिकेट डी कंपनी की स्थापना की थी

Image Source: insta/@duad_don

इब्राहिम का खौफ भारत के मुंबई राज्य में सबसे ज्यादा था

Image Source: insta/@duad_don

तो वहीं दक्षिण मुंबई के कुछ इलाकों में लोग उसके नाम से भी कांपते थे

Image Source: insta/@duad_don

दरअसल मुंबई की दालाल स्ट्रीट, कमाठीपुरा और नागपाड़ा जैसे क्षेत्रों में दाऊद का खौफ सबसे ज्यादा था

Image Source: insta/@duad_don

बता दें कि दाऊद इब्राहिम मुंबई के कई व्यापारिक और इल्लीग्ल धंधो में शामिल था

Image Source: x/@ChandanSharmaG

इनमें एक्सटोरशन, ड्रग्स, हथियारों की तस्करी, सट्टेबाजी जैसे अपराध शामिल हैं

Image Source: insta/@duad_don

हालांकि 1993 के मुंबई बम धमाकों में भी दाऊद इब्राहिम कासकर का हाथ था

Image Source: x/@ocjain4