इस मुगल सम्राट को दहेज में मिली थीं 300 दासियां

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABPLIVE AI

आपने शादियों में रुपये , गाड़ी, जमीन दहेज में देते देखा या सुना होगा

Image Source: ABPLIVE AI

लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी को 300 औरतें दहेज में मिली थी

Image Source: ABPLIVE AI

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस मुगल सम्राट को दहेज में मिली थीं 300 दासियां

Image Source: ABPLIVE AI

दावा किया जाता है कि अकबर को मरियम उज़ ज़मानी से दहेज के रूप में 300 दासियां मिली थीं

Image Source: ABPLIVE AI

इसके बारे में ऐतिहासिक दस्तावेजों में अलग अलग चीजें देखने को मिलती हैं

Image Source: ABPLIVE AI

लेकिन इस बात का कोई ठोस प्रमाण नहीं है कि वास्तव में इतनी दासियां दहेज में दी गई थीं

Image Source: ABPLIVE AI

कुछ इतिहासकारों का कहना है कि यह संख्या एक अपवाद हो सकती है

Image Source: ABPLIVE AI

इसके अलावा कहीं कहीं यह भी देखने को मिलता है कि अकबर की 300 बीबियां थीं

Image Source: ABPLIVE AI

इनमें से सिर्फ 35 बीबियों को ही शाही अधिकारों का हक दिया गया था

Image Source: ABPLIVE AI