इस राजा ने कांगो में करवाई दो करोड़ लोगों की हत्या

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: x/@अफ्रीका_स्टोरीज

ज्यादातर लोग औरंगजेब या हिटलर को सबसे क्रूर राजा मानते हैं

Image Source: x/@इब्राहिमजाफ्र

इनके अलावा एक राजा ऐसा भी था जिसने करोड़ो लोगों को मौत के घाट उतार दिया था

Image Source: x/@ओगबेनीडेमोला

ऐसे में चलिए जानते हैं कि ऐसा कौन सा राजा था जिसने करोड़ों लोगों को मार दिया था

Image Source: x/@अफ्रीकनहब_

दरअसल इस राजा का नाम लियोपोल्ड II है

Image Source: x/@a_otama

इस राजा को लोग नस्लवादी नरसंहारक के नाम से जाना जाता है

Image Source: x/@सेरेनासंड

लियोपोल्ड II बेल्जियम का राजा था जो लोगों के हाथ काटकर उनकी एग्जीबीशन लगवाता था

Image Source: x/@सेरेनासंड

लियोपोल्ड II ने अपने कोलोनियल रूल के चलते कांगो में 2 करोड़ लोगों को मरवा दिया था

Image Source: x/@अफ्रीका_स्टोरीज

इस काम को लियोपोल्ड II ने अपने सेना के साथ अंजाम दिया था

Image Source: x/@इब्राहिमजाफ्र

इस दौरान लियोपोल्ड II ने साल ब्लैक अफ्रीकन को बंधुआ मजदूर बनवाया था

Image Source: x/@इब्राहिमजाफ्र