गाय के बारे में हम बचपन से किताबों में पढ़ते आए हैं

गाय की कई नस्ले हैं जो छोटी-बड़ी होती हैं

लेकिन क्या आपने दुनिया की सबसे छोटी गाय के बारे में सुना है

बांग्लादेश की रानी नाम की गाय अपने छोटे कद के लिए दुनियाभर में मशहूर है

इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है

हालंकि रानी का निधन हो चुका है

मृत्यु के बाद रानी को सबसे छोटी गाय के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दिया गया था

रानी गाय की लम्बाई महज 20 इंच यानी कि 50.8 सेंटीमीटर थी

रानी गाय इतनी पॉपुलर थी कि उसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते थे

कोविड के दौरान लॉकडाउन होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग रानी को देखने आए थे