गोल्फ में बॉल को हिट करने वाली स्टिक कितने रुपये में मिलती है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

गोल्फ गेंद और क्लब से खेला जाता है

Image Source: pixabay

इस खेल में खिलाड़ी क्लब का इस्तेमाल करते हुए मैदान में दूरी पर स्थित एक छेद में गेंद को डालने की कोशिश करते हैं

Image Source: pixabay

गोल्फ एक ऐसा खेल है जिसमें कम से कम स्ट्रोक का उपयोग करना होता है

Image Source: pixabay

दुनिया में 9 और 18 होल के खिलाड़ियों की संख्या लगभग 39.6 मिलियन तक है

Image Source: pixabay

गोल्फ के एक राउंड को पूरा होने में चार घंटे से ज्यादा तक का समय लगता है

Image Source: pixabay

इसके साथ ही बता दें कि जेड ड्रैगन स्नो माउंटेन पर दुनिया का सबसे बड़ा गोल्फ है

Image Source: pixabay

गोल्फ के खिलाड़ियों के लिए 14 क्लब यानी गोल्फ स्टिक की किट लगभग 25 हजार की आती है

Image Source: pixabay

हालांकि जूनियर खिलाड़ियों के लिए 5 और 10 क्लब की किट 12 हजार से मिलनी शुरू हो जाती है

Image Source: pixabay

गोल्फ क्लब के एक अच्छे किट में तीन वुड्स, कम से कम 1 हीइब्रिड सात आयरन और एक पुटर होता है

Image Source: pixabay