पृथ्वी पर मकड़ियों की 50 हजार प्रजातियां हैं

ये मकड़ियां हर साल करीब 40 से 80 टन कीड़ों को खाती हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये है दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी

दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी फनेल वेब स्पाइडर है

इसके काटने से छोटे बच्चों की पांच मिनट मौत हो जाती है

ये मकड़ी ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है

जबकि दुसरी सबसे जहरीली मकड़ी बनाना स्पाइडर है

ये मकड़ी ब्राजील में पाई जाती है

ब्लैक विडो स्पाइडर मकड़ी इतनी जहरीली है

ये मकड़ी सांपों को भी खा जाती हैं