यह है दुनिया का सबसे भारी कद्दू दुनिया में कई प्रकार के कद्दू पाएं जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे भारी कद्दू कौन सा है दुनिया का सबसे भारी कद्दू अमेरिका में मिला था इस कद्दू को कैलिफोर्निया के हाफ मून बे में प्रतियोगिता में प्रदर्शित किया गया था इस प्रतियोगिता में इस कद्दू के मालिक ट्रेविस को 30,000 डॉलर का जैकपॉट भी मिला था इसका वजन 2,749 पाउंड यानि लगभग 1247 किलोग्राम था इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे भारी कद्दू का दर्जा मिला है इस कद्दू का नाम अमेरिकी दिग्गज माइकल जॉर्डन के नाम पर रखा गया है माइकल जॉर्डन अमेरिका के महान बास्केटबॉल खिलाड़ी थे