दिल्ली नहीं ये है भारत का सबसे असुरक्षित शहर

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Pexels

हाल ही में NCRB ने भारत के सबसे असुरक्षित शहरों की सूची जारी की है

Image Source: Pexels

पहले दिल्ली को देश के सबसे असुरक्षित शहरों में सबसे ऊपर माना जाता था

Image Source: Pexels

अब इस शहर ने असुरक्षा के मामले में दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है

Image Source: Pexels

आए दिन मर्डर, लूटपाट, डकैती यहां कोई नई बात नहीं है

Image Source: Pexels

आइए जानते हैं NCRB की इस सूची में कौन-सा शहर है सबसे असुरक्षित

Image Source: Pexels

देश का सबसे असुरक्षित शहर है कोच्चि (केरल), यहां क्राइम रेट 3192.4 प्रति लाख लोग है

Image Source: Pexels

दूसरे स्थान पर देश की राजधानी दिल्ली है, जहां क्राइम रेट 2105.3 प्रति लाख लोग है

Image Source: Pexels

तीसरे स्थान पर हीरे और कपड़ों के व्यापार के लिए मशहूर गुजरात है, वहां क्राइम रेट 1377.1 प्रति लाख लोग है

Image Source: Pexels

चौथे स्थान पर गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर है, जहां क्राइम रेट 1276.8 प्रति लाख लोग है

Image Source: Pexels

इसके बाद बिहार की राजधानी पटना है, जहां क्राइम रेट 1149.5 प्रति लाख लोग है

Image Source: Pexels