दुबई से क्या-क्या नहीं ला सकते हैं आप?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

दुबई को सबसे सुरक्षित देशों में से एक माना जाता है

Image Source: ABP LIVE AI

तो वहीं दुबई से किसी और देश जाते समय आप कुछ चीजें अपने साथ नहीं ले जा सकते

Image Source: ABP LIVE AI

दुबई से आप कोई भी नशीली दवा जैसे हशीस, कोकेन, हेरोइन, खसखस आदि नहीं ले जा सकते

Image Source: freepik

ऐसे में आइए जानते हैं क्या हैं वो खास चीजें

Image Source: ABP LIVE AI

दरअसल इनमें सबसे पहली हैं नशीली दवाएं

Image Source: freepik

इसके साथ ही आप दुबई से कच्चा हाथी का दांत और गैंडे का सींग भी नहीं ले जा सकते

Image Source: freepik

गोल्ड बार्स या सिक्के, या फिर सोना बिना ड्यूटी के कहीं भी लेकर जाने पर प्रतिबंध है

Image Source: freepik

इसके अलावा कोई भी नुकीली चीजे जैसे सुई, नेल कटर आदी आप दुबई से नहीं ला सकते

Image Source: freepik

दुबई से आप जुआ खेलने का कोई भी उपकरण नहीं ले जाया जा सकता

Image Source: freepik