ईरान का ये है अच्छा दोस्त, देता है सबसे ज्यादा कर्ज

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

ईरान का सबसे अच्छा दोस्त और सबसे ज्यादा कर्ज देने वाला देश चीन है

Image Source: PEXELS

चीन ने ईरान को कई अरब डॉलर का कर्ज दिया है

Image Source: PEXELS

जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक और राजनीतिक संबंध मजबूत हुए हैं

Image Source: PEXELS

चीन और ईरान के बीच बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) के तहत कई परियोजनाएं चल रही हैं

Image Source: PEXELS

जिनमें बुनियादी ढांचे और ऊर्जा क्षेत्र में निवेश शामिल है

Image Source: PEXELS

ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद, चीन ने ईरान के साथ व्यापार और निवेश जारी रखा है

Image Source: PEXELS

चीन ने ईरान को तेल और गैस के क्षेत्र में भी मदद की है, जिससे ईरान की अर्थव्यवस्था को स्थिरता मिली है

Image Source: PEXELS

दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग भी बढ़ा है, जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा में भी सुधार हुआ है

Image Source: PEXELS

ईरान और चीन के बीच यह सहयोग दोनों देशों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है.

Image Source: PEXELS