किसके नाम है जेल से सबसे ज्यादा बार भागने का रिकॉर्ड?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

जेल से भागने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है

Image Source: pixabay

दरअसल हाल ही में भारत के पलामू पाटन थाने से ऋषिकेश दूबे नाम का कैदी फरार हुआ था

Image Source: freepik

बता दें कि यह कैदी दिसंबर 2023 से हत्या के आरोप में पलामू सेंट्रल जेल में बंद था

Image Source: freepik

ऐसे में आइए जानते हैं कि जेल से भागने के रिकॅार्ड में सबसे बड़ा नाम किसका है

Image Source: freepik

दरअसल अल कैपोन नाम का अमेरिकी गैंगस्टर जेल से सबसे ज्यादा बार भागा था

Image Source: social media

अल कैपोन गैंबलिंग, प्रोस्टिट्यूशन,रॉबरी, मर्डर, आदि जैसे जुर्मों में शामिल था

Image Source: social media

इस गैंगस्टर को कुक काउंटी जेल में रखा गया था

Image Source: social media

हालांकि अल कैपोन ने कुछ अच्छे काम भी किए थे

Image Source: social media

जैसे मंदी के दौरान शिकागो में एक सूप किचन को सपोंसर करना

Image Source: social media