दूध में किन-किन चीजों की होती है मिलावट? दूध में मिलावट की समस्या गंभीर है और इसमें कई हानिकारक पदार्थ मिलाए जाते हैं पानी- दूध को पतला करने के लिए सबसे आम मिलावट डिटर्जेंट- दूध को सफेद और झागदार बनाने के लिए यूरिया- दूध को गाढ़ा और सफेद दिखाने के लिए स्टार्च- दूध की मात्रा बढ़ाने के लिए सिंथेटिक दूध- रसायनों और तेलों से बना नकली दूध साबुन-दूध को गाढ़ा और सफेद बनाने के लिए फॉर्मलिन-दूध को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड- दूध की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए