दुनिया में कुल 5 महासागर हैं

इनके शुरुआती और अंतिम छोर का पता लगाना असंभव माना जाता है

मगर धरती पर एक जगह दो महासागर मिलकर भी नहीं मिल पाते हैं

ये हिन्द महासागर और प्रशांत महासागर हैं

ये दोनों महासागर अलास्का की खाड़ी में जा मिलते हैं

एक नीले रंग का दिखता है तो एक हल्का हरा दिखता है

इनके मिलने वाली जगह पर झाग की एक दीवार बन जाती है

एक का पानी खारा तो दूसरे का पानी मीठा होता है

दोनों का तापमान भी अलग-अलग होता है

इसी कारण दोनों महासागर का पानी कभी मिश्रित नहीं होता है