गर्मियों में ब्रा पहनते समय इन बातों का जरुर ध्यान रखें

ब्रा का कपड़ा सॉफ्ट और आरामदायक होना चाहिए

स्ट्रैपलेस ब्रा पहनना बेहतर रहता है

ब्रा की फिटिंग का जरूर ध्यान दें

गर्मियों में सूती ब्रा और हल्के कपड़े पहनें

ब्रा नमी सोखने वाले कपड़े से बनी हो और उसमें बहुत कम प्लास्टिक हो

टी-शर्ट ब्रा पहनें, इसमें सीमलेस कप होते हैं

जो बॉडी-हगिंग आउटफिट के नीचे स्मूथ फिनिश देते हैं

ब्रा में कॉर्न स्टार्च छिड़कें, इससे पसीना सोखने में मदद मिलती है

ब्रा पहनने से पहले कंधों और ब्रेस्ट के नीचे हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं