शादी को तबाह कर देती हैं हनीमून की ये गलतियां

शादी के बाद हर कपल के लिए हनीमून सबसे खास वक्त होता है

शादी की भागमभाग के बीच इस दौरान सिर्फ कपल एक-दूसरे को देते हैं

इस पल में दोनों एक-दूसरे को जानने की कोशिश करते हैं

ये शुरुआती पल किसी भी रिश्ते को मजबूत करने के लिए जरूरी होते हैं

लेकिन, हनीमून के दौरान कुछ गलतियां रिश्ते को खराब कर सकता है

कई कपल हनीमून के दौरान पास्ट डिस्कस करते हैं जो कि गलत है

शादी के दौरान हुए परिवार के मनमुटाव के बारे में भी नहीं बात करना चाहिए

हनीमून के दौरान होटल में ही न रहे बल्कि साथ में एक्सप्लोर करें

हनीमून के दौरान मन में कुछ न सोचें बल्कि अपने पार्टनर के साथ मिलकर प्लान करें