जूही के पौधे में अनेकों आयुर्वेदिक गुण होते हैं

यह एक ऐसा पौधा है जिसके नाम पर माता-पिता अपनी बेटी का नाम रखना पसंद करते हैं

जूही का फूल दिन में नहीं बल्कि रात में खिलता है और ये बेहद सुगंधित व खूबसूरत होता है

जूही के फूल को जैसमिन, मालती, चमेली, रात की रानी भी कहा जाता है

राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में इसे रातरानी कहते हैं

इसका कारण यह है कि सफेद रंग के इन फूलों से रात को सुगंधित महक निकलती है

जूही का पौधा घर, आंगन और बालकनी में लगाए जाते हैं

गार्डन की सुंदरता में यह पौधा चार चांद लगा देता

जूही के फूलों से निकलने वाले तेल से क्रीम, शैंपू, साबुन जैसे कॉस्मेटिक आइटम्स बनाए जाते हैं

जूही के फूलों का इत्र बनाने में भी उपयोग किया जाता है