ये हैं दुनिया के 10 सबसे जहरीले सांप

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Freepik

दुनिया का सबसे जहरीला सांप इनलैंड ताइपन है यह ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है

Image Source: Freepik

इनलैंड ताइपन के बाद दूसरे नम्बर पर ईस्टर्न ब्राउन स्नेक का नाम आता है

Image Source: Freepik

ऑस्ट्रेलिया और न्यू गिनी में पाए जाने वाला कोस्टल तायपन चलता फिरता लोगों के लिए मौत है

Image Source: Freepik

चौथे नम्बर पर ब्लैक माम्बा का नाम आता है अगर यह किसी को काट ले तो 30 मिनट के भीतर मौत हो सकती है

Image Source: Freepik

पांचवें स्थान पर बेल्चर सी स्नेक का नाम होता है, इसका इंसानों से मुलाकात न के बराबर होती है

Image Source: Freepik

छठे स्थान पर टाइगर स्नेक का नाम आता है यह अगर काट ले तो लकवा होने की संभावना ज्यादा होती है

Image Source: Freepik

सातवें स्थान पर बैंडेड क्रेट का नाम आता है काले और पीले रंग के इस सांप को यमराज कहा जाता है

Image Source: Freepik

आठवें स्थान पर इंडियन कोबरा का नाम आता है यह काफी जहरीला सांप होता है

Image Source: Freepik

इस लिस्ट में 9वें स्थान पर फेर डे लांस का नाम और 10वें स्थान पर बुशमास्टर का नाम आता है

Image Source: Freepik