ये हैं पक्षी पंख होने के बावजूद नहीं उड़ सकते

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

पंख वाले या उड़ने वाले किसी भी जन्तु को पक्षी कहा जाता है

Image Source: pexels

दुनिया में पक्षियों की हजारों प्रजातियां पायी जाती हैं

Image Source: pexels

लेकिन कुछ ऐसी पक्षी है, जो पंख होने के बाद भी उड़ नहीं सकते हैं

Image Source: pexels

आइए जानते हैं कि कौन सी पक्षी पंख होने के बादजूद नहीं उड़ सकते हैं

Image Source: pexels

शुतुरमुर्ग दुनिया के सबसे बड़े पक्षियों में से एक है, इसके पंख होने के बादजूद भी ये उड़ नहीं सकते हैं

Image Source: pexels

साउथ अटलांटिक आइसलैंड में पाई जाने वाली पक्षी फाल्कलैंड स्टीमर डक पंख होने के बाद भी उड़ नहीं पाती है

Image Source: pexels

वहीं लिटिल स्‍पॉट किवी न्‍यूजीलैंड में पाई जाती है, इस पक्षी के पंख होने के बाद भी उड़ नहीं पाती है

Image Source: pexels

ऐमू पक्षी भी उड़ नहीं सकता है, यह ऑस्‍ट्रेलिया में पाया जाता है और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पक्षी है

Image Source: pexels

पेंग्विन पक्षी अंटाकर्टिका द्वीप पर पाए जाते हैं, ये पानी के अंदर सात मिनट तक मछली को ढूंढ सकते हैं और उड़ नहीं पाते हैं

Image Source: pexels