इन जानवरों का भी होता है मेनोपॉज

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

मेनोपॅाज होने का मतलब पीरियड्स का रुक जाना होता है

Image Source: pixabay

मेनोपॅाज हर महिला को 45 से 50 साल की उम्र के बीच हो सकता है

Image Source: pixabay

ऐसे में उनके जीवन में कई बदलाव भी आते हैं

Image Source: pixabay

हालांकि क्या कभी आपने किसी जानवर के मेनोपॅाज के बारे में सुना है

Image Source: pixabay

जी हां कुछ जानवरों में भी मेनोपॅाज होता है

Image Source: pixabay

दरअसल एक उम्र के बाद कुछ जानवरों के अंदर ब्रीडिंग की क्षमता खत्म हो जाती है

Image Source: pixabay

ओरका व्हेल को 30 से 40 साल की उम्र में मेनोपॅाज होता है

Image Source: pixabay

इसमें ओरका व्हेल, पायलट व्हेल, बेलुगा व्हेल, नारव्हेल के अलावा हाथी भी शामिल हैं

Image Source: pixabay

तो वहीं नारव्हेल 40-50 साल की उम्र के दौरान मेनोपॅाज में चली जाती हैं

Image Source: pixabay

बात करें मादा हाथी की तो वह पूरी तरह मेनोपॅाज में नहीं जाती, लेकिन अपने जीवन के अंतिम कुछ वर्षों में ब्रीडिंग बंद कर देती हैं

Image Source: pixabay