इन 10 देशों में नहीं है एक भी नदी

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

भारत में कई नदियां बहती हैं और हर एक नदी की अपनी एक मान्यता है

Image Source: freepik

भारत में गंगा से लेकर यमुना तक सभी नदियों को हिंदू धर्म में खास माना जाता है

Image Source: freepik

हालांकि दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां एक भी नदी नहीं बहती

Image Source: freepik

दरअसल सऊदी अरब एक बहुत बड़ा रेगिस्तानी देश है इसलिए यहां एक भी नदी नहीं है

Image Source: freepik

इसके अलावा कतर भी एक खाड़ी देश होने के कारण नदियों से वंचित है

Image Source: freepik

कुवैत अरब प्रायद्वीप का ही एक हिस्सा है, जहां एक भी नदी नहीं बहती

Image Source: freepik

कोमोरोस अफ्रीका के ईस्ट कोस्ट के पास एक आइलैंड पर है, जिसके कारण यहां एक भी नदी नहीं है

Image Source: freepik

इसके साथ ही वेटिकन सिटी दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है, जहां नदियां नहीं है

Image Source: freepik

लीबिया, ओमान, जिबूटी, यमन, मालदीव जैसे देशों में एक भी नदी नहीं बहती है

Image Source: freepik