चांद पर कितना कचरा मौजूद है? चांद पर अब तक कई मिशन और अंतरिक्ष यात्री भेजे जा चुके हैं ये अंतरिक्ष यात्री तो चांद से वापस आ गए लेकिन कई टन कचरा वहां छोड़ दिया अब तक चांद पर करीब 200 टन कचरा जमा हो चुका है इस कचरे में मानव मल, इंसानी राख, फोटो फ्रेम, गोल्फ की गेंद आदि चीजें शामिल हैं इन मानव मिशन के दौरान चांद पर 96 मानव मल के बैग छोड़े गए हैं चांद पर सबसे पहले कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रांग और एडविन ‘बज’एल्ड्रिन ने भी वहां कचरा छोड़ा था इन्होने चांद से वापसी में स्पेस क्राफ्ट की बिना जरूरत वाली चीजें चांद पर ही छोड़ दिया था इसमें इन्होने अमेरिकी झंडे की ट्यूब, टीवी, कैमरा और अन्य उपकरणों को छोड़ दिया था इसके बाद अपोलो मिशन में लगभग 4 लाख पाउंड कचरा चांद पर छोड़ा था