दुनिया की सबसे महंगी कार का एक टायर कितने रुपये का है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक महंगी कार है

Image Source: pexels

वहीं कार में लगने वाले टायर की भी कीमत अलग अलग होती है

Image Source: pexels

चलिए जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी कार का एक टायर कितने रुपये का है

Image Source: pexels

दुनिया की सबसे महंगी कार रोल्स-रॉयस बोट टेल है

Image Source: @wb.artist20

कार रोल्स-रॉयस बोट टेल की कीमत लगभग 205 करोड़ रुपये है

Image Source: @wb.artist20

रोल्स रॉयस बोट टेल एक बेहद खास कार है, ये 4 सीटर वाली लग्जरी कार काफी शानदार है

Image Source: @wb.artist20

कार रोल्स-रॉयस बोट टेल का एक टायर लगभग 1 लाख रुपये का है, यह टायर विशेष रूप से डिजाइन किया गया है

Image Source: @wb.artist20

कार बोट टेल को 2021 में इटली के कॉनकोर्सो डी एलेगेंजा विला डी एस्ट में लॉन्च किया था

Image Source: @wb.artist20

इसके अलावा इस कार को बनाने में मशहूर 1932 बोट और जे-क्लास बोट के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल किया जाता है

Image Source: @wb.artist20