कितनी ताकतवर होती है एक पनडुब्बी? दुनिया की सबसे ताकतवर पनडुब्बी टायफून क्लास है इस पनडुब्बी को रूस 1980 के दशक में विकसित किया था आइए आज हम आपको बताते है कि एक पनडुब्बी कितनी ताकतवर होती है दुनिया की सबसे बड़ी पनडुब्बी अपनी शक्ति और क्षमता के लिए जानी जाती है टाइफून क्लास पनडुब्बी का वजन लगभग 48,000 टन है इस पनडुब्बी में 20 बैलिस्टिक मिसाइलों को ले जाने की क्षमता है जिसमें प्रत्येक मिसाइल में 10 परमाणु हथियार हो सकते हैं इसकी सबसे बड़ी ताकत इसकी चुपचाप पानी के अंदर रहने की क्षमता है वहीं इसकी ध्वनि को ट्रेस करना बहुत मुश्किल है जिससे यह दुश्मनों के लिए बहुत खतरनाक हो सकती है