इंसानों को किस चीज से लगता है सबसे ज्यादा डर इंसान को किसी ना किसी चीज का डर तो होता ही है सबके डर के अपने अलग-अलग कारण होते हैं आइए आपको बताते हैं कि सबसे ज्यादा डर इंसानों को किस चीज से लगता है डर लगने के कई कारण होते हैं किसी को अंधेरे से डर लगता है यहां कोई जोखिम लेने से डरता है तो कोई ऊंचाई से डरता है इसके साथ ही इंसान तेज आवाज या अकेलेपन से भी डरता है दिमाग में दो ऐसे सर्किट पाए जाते हैं जिनसे इंसान को डर महसूस होता है ज्यादा डर में इंसान के शरीर में खास हार्मोन एक्टिव हो जाते हैं कई बार ज्यादा डर के कारण कई लोगों को हार्ट अटैक की समस्या हो जाती है