बेहद खूबसूरत है सेवन सिस्टर फॉल, इस राज्य में है मौजूद आपने भारत में वाटरफॉल तो बहुत देखे होंगे आज हम आपको एक बेहद खूबसूरत सेवन सिस्टर फॉल के बारे में बताएंगे सेवन सिस्टर फॉल मेघालय राज्य के पूर्वी खासी हिल्स जिले में स्थित है मेघालय में घूमने के लिए प्रसिद्ध झरने और शानदार जगहों में से एक सेवन सिस्टर फॉल है इसे नोह्सिंगिथियांग फॉल्स के नाम से भी जाना जाता है यहां घूमने का सबसे अच्छा समय जून से सितंबर तक है यहां पानी सात अलग-अलग धाराओं में एक ऊंचे जगह से गिरता है यहां पर एक खास व्यू पॉइंट है जहां से आप इस वाटरफॉल का खूबसूरत नजारा ले सकते हैं यह जगह प्रकृति की खूबसूरती को देखने और तस्वीरें लेने के लिए एकदम परफेक्ट है