पाकिस्तान का सबसे रईस शख्स कौन है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

पाकिस्तान का सबसे रईस शख्स शाहिद खान है

Image Source: @shahid.khanofficial

शाहिद खान पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन हैं और पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति हैं

Image Source: @shahid.khanofficial

शाहिद खान की कुल संपत्ति लगभग 13.7 बिलियन डॉलर (1.14 लाख करोड़ रुपये) है

Image Source: @shahid.khanofficial

वह अमेरिका की ऑटो पार्ट्स कंपनी फ्लेक्स-एन-गेट के मालिक हैं

Image Source: @shahid.khanofficial

यह कंपनी BMW, फोर्ड, टोयोटा और निसान जैसी बड़ी कार कंपनियों को पार्ट्स सप्लाई करती है

Image Source: @shahid.khanofficial

शाहिद खान अमेरिका की फुटबॉल टीम जैक्सनविले जगुआर के भी मालिक हैं

Image Source: @shahid.khanofficial

फोर्ब्स की रियल-टाइम अरबपति लिस्ट में भी शाहिद खान का नाम सबसे ऊपर आता है

Image Source: @shahid.khanofficial

इसके अलावा पाकिस्तान में दूसरे सबसे रईस शख्स मियां मोहम्मद मंशा हैं

Image Source: @startups_media

मंशा पाकिस्तान के बड़े बिजनेसमैन हैं और MCB बैंक के चेयरमैन भी हैं

Image Source: @startups_media