सड़े-गले नोटों का क्या करता है रिजर्व बैंक?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

रिजर्व बैंक भारत का इकलौता सेंट्रल बैंक है

Image Source: freepik

इसका काम है देश के फाइनेंशियल सिस्टम को रेगुलेट करना और देश में मनी स्पाइ को कंट्रोल करना

Image Source: freepik

RBI भारत के सभी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन को मॉनिटर करता है

Image Source: freepik

इसके साथ ही अगर किसी आम नागरिक के पास फटे नोट आ जाते हैं तो यह उन्हें वापस ले लेता है

Image Source: freepik

इन नोटों को RBI बैंकों के जरिए या फिर अपने ही कार्यालयों में एक्सचेंज करवा देता है

Image Source: freepik

सड़े गले नोटों को RBI रीसाइकिल करने के लिए पेपर फैक्टरी में भेज देता है

Image Source: freepik

हालांकि इसके बाद इन नोटों की कीमत एक सामान्य कागज की तरह हो जाती है

Image Source: freepik

जब यह नोट पेपर फैक्ट्री में जाते है तब इनकी लुगदी बनाकर ईंटे बना दी जाती है

Image Source: freepik