रात के अंधेरे में क्यों चमकती हैं जानवरों की आंखें?

आपने अक्सर देखा होगा कि रात के अंधेरे में बिल्ली, कुत्ते, गाय जैसे जानवरों की आंखें चमकती है

इंसानों की आंखों से जानवरों की आंखें थोड़ी अलग होती है

जानवरों की आंखें ऐसी होती हैं कि वो रात के अंधेरे या कम रोशनी में भी आराम से देख पाते हैं

इससे ये रात के अंधेरे में शिकार कर सकते हैं और शिकारी से बच भी सकते हैं

ऐसे में आइये जानते हैं कि रात के अंधेरे में जानवरों की आंखें क्यों चमकती है

जानवरों की आंखों में एक ऐसा टिशू होता है जो इंसानों की आंखों में नहीं होता है

इनकी आंखों के रेटिना के पीछे टेपिटम लुसिडम नाम का एक टिशू होता है जिसे आईशाइन भी कहते हैं

इस टिशू रोशनी को ग्रहण करके सिग्नल की तरह दिमाग को भेजती है जिससे अंधेरे में जानवरों को दिखता है

इस टिशू की वजह से ही जानवरों की आंखें रात के अंधेरे में चमकती है