गोवा में सबसे गरीब शहर कौन-सा है?

गोवा, भारत का सबसे छोटा राज्य है

यह अपनी खूबसूरत समुद्र तटों और पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध है

हालांकि, गोवा में भी कुछ क्षेत्र आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं

चलिए जानते हैं गोवा का सबसे गरीब शहर कौन सा है

गोवा का सबसे गरीब शहर कोटिगाओ है

इस शहर की जनसंख्या करीब 4 हजार है

जिसमें ज्यादातर लोग अनुसूचित जनजाति के लोग हैं

यहां के लोगों की सालाना आय 17 हजार से भी कम हैं

वहीं भारत का सबसे गरीब शहर मध्य प्रदेश का अलीराजपुर है.