धौलाकुआं का नाम क्यों रखा गया धौलाकुआं

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

धौलाकुआं नाम सिर्फ किसी जगह का नाम नहीं है. इसके पीछे एक दिलचस्प इतिहास छिपा है

Image Source: pexels

यह दो शब्दों धौला और कुआं से मिलकर बना है. धौला का अर्थ सफेद होता है और कुआं यानी एक कुआं

Image Source: pexels

इस तरह धौलाकुआं का असली मतलब सफेद कुआं होता है

Image Source: pexels

कुछ सोर्सेज में कहा गया है कि यह कुआं मुगल बादशाह शाह आलम द्वितीय के शासनकाल में बनाया गया था

Image Source: pexels

पुरानी मान्यता अनुसार, वहां एक पुराना कुआं था जिसमें पानी के साथ सफेद-रंग की रेत या मिट्टी मिलती थीं

Image Source: pexels

इस प्रकार यह नाम भू-गर्भीय (white sand) की कहानी को भी दर्शाता है

Image Source: pexels

इस नाम ने स्थानीय लोगों को उस स्थान की एक पहचान दे दी, जिससे आसपास के लोग उस कुएं या जगह को धौलाकुआं कहने लगे

Image Source: pexels

यह नाम हमें याद दिलाता है कि हमारे आसपास के स्थानों के नाम सिर्फ सामाजिक आधार पर नहीं बने होते हैं

Image Source: pexels

कभी-कभी भौगोलिक चीजें, मिट्टी-प्रकृति और स्थानीय कहानियां भी इसमें अहम भूमिका निभाती हैं

Image Source: pexels