ये है दुनिया की सबसे रहस्यमयी किताब

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: instagram

कई लोगों को किताबें पढ़ने का काफी शौक होता है

Image Source: instagram

वहीं दुनिया भर में हजारों की संख्या किताबें लिखी गई है

Image Source: instagram

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि दुनिया की सबसे रहस्यमयी किताब कौन सी है

Image Source: instagram

वॉयनिक मैनुस्क्रिप्ट नाम की किताब को दुनिया की सबसे रहस्यमयी किताब माना जाता है

Image Source: instagram

इस किताब की सबसे हैरान करने वाली बात यह मानी जाती है कि इसके कुछ पेड़-पौधों के चित्र बनाए गए हैं

Image Source: instagram

वहीं इन पेड़-पौधों के चित्र धरती पर मौजूद किसी भी पेड़-पौधों से मेल नहीं खाते हैं

Image Source: instagram

इस किताब का नाम इटली के एक बुक डीलर विलफ्रिड वॉयनिक के नाम पर रखा गया है

Image Source: instagram

जिन्होंने इस किताब को 1912 में कहीं से खरीदा था, माना जाता है कि इस किताब में पहले कई पन्ने होते थे

Image Source: instagram

लेकिन समय के साथ इसके पन्ने खराब हो गए और अब इसमें सिर्फ 240 पन्ने ही बचे हैं

Image Source: instagram