जब कोई व्यक्ति एचआईवी संक्रमित होता है

ऐसे में वो व्यक्ति दूसरे व्यक्तियों को भी संक्रमित कर सकता है

दुनिया भर में 29.8 मिलियन लोग एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी ले रहे हैं

आइए आपको बताते हैं कि भारत में कहां आते हैं सबसे ज्यादा HIV के मामले

भारत में सबसे ज्यादा HIV के मामले आंध्र प्रदेश से आते हैं

भारत की बात करें तो इस समय 2.40 मिलीयन लोग HIV से संक्रमित हैं

जिसमें 0.31 प्रतिशत वयस्क शामिल हैं

15 साल अधिक उम्र के बच्चों का आंकड़ा 3.5 प्रतिशत है

वहीं 15 से 49 वर्ष की उम्र की संख्या 83 प्रतिशत है

जिसमें 39 प्रतिशत यानी लगभग 930,000 महिलाएं हैं