भारत में सबसे महंगी जमीन मुंबई शहर में है

मुंबई का मालाबार हिल्स इलाका सबसे महंगा है

यहां की जमीन की कीमत करोड़ों रुपये प्रति स्क्वायर फीट है

समुद्र के किनारे होने की वजह से यह इलाका बहुत प्रीमियम है

यहां पर कई बिजनेस टाइकून और फिल्म स्टार्स के घर हैं

साउथ मुंबई का पेडर रोड भी बहुत महंगा इलाका है

नरीमन पॉइंट और वर्ली जैसे इलाकों में भी जमीन की कीमत बहुत अधिक है

मुंबई की जमीन की ऊँची कीमतें शहर की आबादी और बिजनेस सेंटर होने के कारण हैं

यहाँ पर जमीन की मांग हमेशा ज्यादा रहती है

मुंबई की प्रॉपर्टी मार्केट पूरे देश में सबसे महंगी है