बंदर कौन सा फल नहीं खाता है?

बंदर सीताफल नहीं खाते है

ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा बीज होता है

आइये अब बंदर से जुड़ी कुछ और बातें जानते हैं

बंदर मुख्य रूप से फल, नट्स, और पत्तियां खाते हैं

ये सर्वाहारी होते हैं जिसमें वे पौधे और मांस दोनों ही खाते हैं

देखा जाए तो बंदरों को केला बहुत पसंद होता है

बंदरों को गेंदे के फूल और अमरूद के पत्ते भी पसंद होते हैं

कुछ बंदर मकड़ियों, कीड़ों, और छिपकलियों को भी खाना पसंद करते हैं

बंदर हर तरह के वातावरण में जीवित रह लेते हैं