किस जानवर की होती है सबसे तेज आवाज?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

दुनिया के सबसे तेज आवाज करने वाले जानवर शेर और हाथी को माना जाता है

Image Source: pexels

मगर समुद्र में रहने वाले स्नैपर श्रिम्प नाम के एक छोटे से जीव की आवाज शायद आपने नहीं सुनी

Image Source: pexels

स्नैपर श्रिम्प इतनी तेज आवाज करता है कि उसकी आवाज 210 डेसिबल तक पहुंच सकती है

Image Source: pexels

यहआवाज इंसान के कानों के लिए काफी तेज होती है

Image Source: pexels

इसके पंजे से पानी में बुलबुला बनता है जिसके फटने से यह आवाज निकलती है

Image Source: pexels

इस आवज की मदद से यह अपने शिकार को बेहोश कर देता है और दुश्मनों को भी दूर भगा देता है

Image Source: pexels

यह आवाज समुद्र के नीचे सोनार सिस्टम में भी रुकावट पैदा करती है

Image Source: pexels

इस छोटे से जीव ने दिखा दिया कि ताकत आकार से नहीं तकनीक और प्रकृति की रचना से होता है

Image Source: pexels

समुद्र की दुनिया के राज हर कोई नहीं जान पाया यह आज भी रहस्यों से भरी है

Image Source: pexels