इस जानवर को कभी नहीं आती नींद

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

नींद हर जीव के लिए उतनी ही जरूरी है जितनी भोजन और सांस लेना

Image Source: pexels

पर क्या आप जानते हैं कि धरती पर ऐसे जीव भी हैं जो कभी पूरी तरह नहीं सोते

Image Source: pexels

वे अपनी आधी दिमागी शक्ति को हमेशा सक्रिय रखते हैं

Image Source: pexels

वो जानवर और कोई नहीं बल्कि डॉल्फिन है

Image Source: pexels

डॉल्फिन के दिमाग के दो हिस्से होते हैं बायां और दायां

Image Source: pexels

यह एक समय पर केवल एक हिस्से से सोती है, दूसरा हिस्सा एक्टिव रहता है

Image Source: pexels

जब दिमाग का बायां हिस्सा सोता है, तो दायां हिस्सा और दायीं आंख जागती रहती है

Image Source: pexels

ताकि शिकारियों पर नजर बनी रहे

Image Source: pexels

समुद्र में शार्क जैसे शिकारी होते हैं, इसलिए डॉल्फिन का आधा दिमाग हर समय सक्रिय रहता है

Image Source: pexels