वैलेंटाइन डे पर फ्री में कंडोम देती है इस देश की सरकार

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

प्रेमी युगल यानी कपल्स का वैलेंटाइन वीक चल रहा है जो 14 फरवरी को खत्म होगा

Image Source: PEXELS

वैलेंटाइन वीक के हर दिन को कपल्स अपने हिसाब से सेलीब्रेट करते हैं

Image Source: PEXELS

चलिए आज हम आपको उस देश के बारे में बताते हैं जहां वैलेंटाइन डे पर फ्री में कंडोम मिलता है

Image Source: PEXELS

थाईलैंड सरकार वैलेंटाइन डे के अवसर पर कपल्स को फ्री में कंडोम देती है

Image Source: PEXELS

इसके पीछे वहां की सरकार का उद्देश्य एसटीडी और किशोर गर्भावस्था को रोकना है

Image Source: PEXELS

थाइलैंड में कंडोम देश भर के फार्मेसियों और अस्पतालों में लोगों के लिए फ्री में उपलब्ध होते हैं

Image Source: PEXELS

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2021 में थाईलैंड में एसटीडी के मामलों में वृद्धि देखी गई थी

Image Source: PEXELS

एसटीडी से सबसे ज्यादा प्रभावित टीनएज के कपल्स थे इसको देखते हुए यह कदम उठाया गया

Image Source: PEXELS

WHO के अनुसार 2021 में 15-19 साल की 1000 थाई लड़कियों में से 24.4 ने बच्चों को जन्म दिया था

Image Source: PEXELS