रेगिस्तान रात में ठंडे क्यों होते हैं?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

रेगिस्तान रात में रेत की गर्मी कम होने और तापमान तेजी से गिरने कारण ठंडे होते हैं

Image Source: pexels

रेगिस्तान की रेत जल्दी गर्म हो जाती है लेकिन गर्मी को ज्यादा देर तक नहीं रोक पाती है

Image Source: pexels

इसके अलावा रेगिस्तान की हवा में पानी की मात्रा बहुत कम होती है

Image Source: pexels

जब सूरज चमकता है, तो रेत सूरज की गर्मी को सोखती है और वापस हवा में छोड़ देती है, जिससे दिन में बहुत गर्मी होती है

Image Source: pexels

लेकिन रात में जब सूरज नहीं होता, तो रेत से सारी गर्मी जल्दी बाहर निकल जाती है और आसपास का वातावरण बहुत ठंडा हो जाता है

Image Source: pexels

रात के समय में रेगिस्तान के कण अपनी गर्मी को तेजी से हवा में छोड़ देते है

Image Source: pexels

इसके अलावा वातावरण में नमी की कमी भी रेगिस्तान को रात में ठंडा बनाता है

Image Source: pexels

रात के समय रेत अपनी गर्मी छोड़ने लगती है और नमी न होने के कारण रेगिस्तान ठंडा हो जाता है

Image Source: pexels

नमी गर्मी को रोकने में सहायक होती है, लेकिन नमी न होने की वजह से सूखी हवा में टेंपरेचर तेजी से गिरता है

Image Source: pexels