सवालों के घेरे में कैसे आया सुसाइड पॉड?

स्विट्जरलैंड में सुसाइड पॉड बनाया गया है, जिसे सरको पॉड भी कहा जाता है

यह एक तरह का इच्छामृत्यु उपकरण है

आइए जानते हैं कि यह सुर्खियों में क्यों आ गया है

सुसाइड पॉड इस्तेमाल करने से पहले यूजर को मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन से गुजरना होता है

उपयोगकर्ता कैप्सूल के अंदर जाता है और ढक्कन बंद करता है

डेथ बटन दबाने से पहले उसे कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं

बटन दबाते ही कैप्सूल नाइट्रोजन गैस से भर जाता है, जिससे ऑक्सीजन तेजी से कम होती है

हाल ही में एक अमेरिकी महिला ने इस सुसाइड पॉड से अपनी जान दे दी

इसके बाद मशीन को लेकर कानूनी और नैतिक सवाल उठ रहे हैं