सुभाष चंद्र बोस कितनी बार गए थे जेल?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @facts_of_netaji

सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर साल 23 जनवरी को मनाई जाती है

Image Source: @facts_of_netaji

इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है

Image Source: @netaji_fan

सुभाष चंद्र बोस भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सबसे बड़े नेता थे

Image Source: @netaji__lovers

उन्होंने कई आंदोलन का नेतृत्व भी किया था और इस कारण वह जेल भी गए थे

Image Source: @netaji_fan

ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि सुभाष चंद्र बोस कितनी बार जेल गए थे

Image Source: @netaji_fan

सुभाष चंद्र बोस अपने जीवन में 11 बार जेल गए थे

Image Source: @netaji_fan

वह सबसे पहले 1921 में जेल गए थे जब उन्हें कई महीनों तक जेल में रहना पड़ा था

Image Source: @facts_of_netaji

इसके अलावा वह 1931 में पहली बार सेंट्रल जेल गए थे

Image Source: @facts_of_netaji

यहां सुभाष चंद्र बोस को 209 दिनों तक जेल में रखा गया था

Image Source: @facts_of_netaji