चांद पर खड़े होकर आसमान देखेंगे तो उसका रंग कैसा होगा? चांद पर खड़े होकर अगर आप आसमान देखेंगे तो वह काला नजर आएगा वहां कोई वायुमंडल नहीं होता जो पृथ्वी की तरह आसमान को नीला बनाता है चांद पर सूरज की किरणें सीधे गिरती हैं लेकिन वहां हवा नहीं होने के कारण आसमान का रंग नहीं बदलता दिन हो या रात, चांद का आसमान हमेशा काला ही नजर आता है यह दृश्य अद्वितीय और एकदम अलग अनुभव होगा तारे और अन्य ग्रह अधिक स्पष्ट और चमकदार दिखाई देंगे चांद पर खड़े होकर आसमान देखने का अनुभव किसी भी खगोलशास्त्री के लिए एक अद्वितीय अनुभव होगा यह हमें ब्रह्मांड की विशालता और रहस्यों का आभास कराता है