दुनिया की सबसे महंगी रस्सी कौन-सी है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: abpliveai

किसी चीज को बांधनी हो या फिर कपड़े सुखाने हो हर जगह रस्सी का यूज होता है

Image Source: abpliveai

चलिए, आपको बताते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी रस्सी कौन-सी है

Image Source: abpliveai

दुनिया की सबसे महंगी रस्सी मकड़ी के रेशम से बनी रस्सी Spider Silk रस्सी है

Image Source: abpliveai

मकड़ी के रेशम को सबसे मजबूत फाइबर में से एक माना जाता है

Image Source: abpliveai

यह रस्सी काफी मजबूत और लचीली होती है आप इसका उपयोग कई कामों के लिए कर सकते हैं

Image Source: abpliveai

कई जगह इस बात का जिक्र मिलता है कि Spider Silk की मजबूती एलमुनियम से भी ज्यादा है

Image Source: abpliveai

Spider Silk की सबसे खास बात यह होती है कि यह बिना टूटे अपनी कुल लंबाई से 2 से 3 गुना खींची जा सकती है

Image Source: abpliveai

इसके अलावा, फांसी देने वाले मनीला रोप की कीमत भी काफी अधिक है यह पहले फिलीपींस के एक पौधे से बनाई गया था

Image Source: abpliveai

मनीला रस्सी एक गड़ारीदार रस्सी होती है और इसकी खास बात यह है कि इसपर पानी का कोई असर नहीं होता है

Image Source: abpliveai