सांप कितनी रफ्तार से करता है अटैक

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

सांप धरती पर मौजूद सबसे खतरनाक श‍िकार‍ियों में से एक हैं

Image Source: pexels

लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि सांप कितनी रफ्तार से अटैक करता है

Image Source: pexels

सबसे तेज फ्तार से अटैक करने वाला सांप साइडवाइंडर रैटलस्नेक है

Image Source: pexels

यह सांप लगभग 29 क‍िलोमीटर की रफ्तार से अपने श‍िकार पर झपटता है

Image Source: pexels

वहीं यह सांप सबसे ज्यादा मेक्सिको और अमेरिकी दक्षिण पश्चिम के रेग‍िस्‍तानी इलाकों में पाए जाते हैं

Image Source: pexels

इसके अलावा रैट स्‍नेक श‍िकार पर 2.67 मीटर प्रति सेंकेड की रफ्तार से अटैक करता है

Image Source: pexels

वहीं अमेर‍िका में पाया जाने वाला काटन माउथ भी सबसे तेज रफ्तार से अटैक करता है

Image Source: pexels

यह सांप सिर्फ 2.97 मीटर प्रति सेंकेड की रफ्तार से अटैक करता है

Image Source: pexels

काटन माउथ सांप एक सेकेंड से भी कम समय में छह फीट से अधिक दूरी तय कर सकते हैं

Image Source: pexels