यहां होती है खतरनाक सांपों की खेती

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABP LIVE AI

दुनियाभर में हर साल सांप के काटने के 50 लाख मामले सामने आते हैं, जिसमें 1 लाख से अधिक लोगों की मौत हो जाती है

Image Source: ABP LIVE AI

इस कारण लोग अक्सर सांप का नाम सुनकर डर जाते हैं

Image Source: Freepik

आप जानकर चौंक जाएंगें, दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां सांपों की खेती होती है

Image Source: ABP LIVE AI

चीन के झेजियांग राज्य के जिसिकियाओ गांव में सांपों की खेती होती है

Image Source: Socialmedia/X

इस गांव में किंग कोबरा, वाइपर, रैटल स्नेक जैसे जहरीले सांपों की खेती होती है

Image Source: Freepik

यहां सांपों को पालने के लिए एक खास तरीका अपनाया जाता है, सांपों के अंडे को लकड़ी या शीशे के छोटे डिब्बे में रख दिया जाता है

Image Source: Pexels

जिसिकियाओ गांव में मात्र 170 परिवार हैं और ये हर साल 30 लाख से अधिक सांपों का पैदावार करते हैं

Image Source: ABP LIVE AI

चीन में हजारों साल से पारंपरिक तरीके से इलाज होता रहा है और सांप का जहर से कई दवाएं बनती हैं

Image Source: Freepik

सांप के जहर का इस्तेमाल दिल का दौरा, स्ट्रोक, अल्जाइमर और पार्किंसन रोग जैसी बीमारियों के दवाई बनाने में किया जाता है

Image Source: Freepik