सांप जहरीले और खतरनाक होते हैं

हालांकि, कुछ जानवरों से सांप बहुत डरते हैं

सांप कुत्ता, बिल्ली, छिपकली जैसे जानवरों से डरता है

इन जानवरों में चील, लोमड़ी, नेवला, रैकून भी शामिल है

इन सभी जानवरों को सांपों का प्राकृतिक शिकारी माना जाता है

बिल्लियां भी सांप का शिकार करती हैं

यही वजह है कि सांप इनसे दूर भागते हैं

सांप आग और तेज गंध से भी बहुत डरते हैं

दरअसल, इनसे उन्हें परेशानी होती है

माना जाता हैं कि नेवले से भी सांप डरता है