बकरीद पर क्यों दी जाती है बकरों की कुर्बानी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pti

देश में कई जगह पर बकरीद की तैयारी जोरों पर है

Image Source: pti

इस बार बकरीद 7 जून को मनाई जाएगी

Image Source: pti

वहीं बकरीद से पहले अलग अलग जगहों पर बकरों का हाट भी लगने लगा है

Image Source: pti

बकरीद पर मुस्लिम समुदाय में बकरों कुर्बानी दी जाती है

Image Source: pti

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि बकरीद पर बकरों की कुर्बानी क्यों दी जाती है

Image Source: pti

माना जाता है एक बार हजरत इब्राहिम ने सपने में अपने बेटे की कुर्बानी दे दी थी

Image Source: pti

जिसके बाद उन्होंने सपने को अल्लाह का पैगाम समझ कर अपने बच्चे की असलियत में कुर्बानी देने का फैसला लिया था

Image Source: pti

ऐसा कहा जाता है कि हजरत इब्राहिम की इबादत को देख कर अल्लाह ने उनसे बेटे की जगह पर जानवर की कुर्बानी देने को कहा

Image Source: pti

इसके बाद हजरत इब्राहिम ने अपने बेटे की जगह मेमने की कुर्बानी दे दी थी

Image Source: pti

मेमने की कुर्बानी के बाद से ही हर बार बकरीद पर बकरों की कुर्बानी दी जाने लगी

Image Source: pti