अंतरिक्ष में किस चीज की खेती करेंगे शुभांशु शुक्ला?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: social media\X

शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं

Image Source: social media\X

शुभांशु शुक्ला तीन अन्य लोगों के साथ 26 जून को अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचें

Image Source: social media\X

इससे पहले शुभांशु ने नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से एक्सिओम-4 मिशन के तहत 25 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी

Image Source: social media\X

ऐसे में चलिए अब आपको बताते हैं कि शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में किस चीज की खेती करेंगे?

Image Source: pti

माना जा रहा है कि शुभांशु शुक्ला का से मिशन सिर्फ सिंबोलिक नहीं बल्कि साइंटिफिक भी है

Image Source: social media\X

इस 14 दिन के मिशन में शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में बीज पुनर्जनन पर केंद्रित कई अत्याधुनिक प्रयोग करेंगे

Image Source: pexels

इसके अलावा अंतरिक्ष में शुभांशु शुक्ला मेथी और मूंग जैसी खेती करेंगे

Image Source: pexels

शुभांशु शुक्ला रिसर्च करेंगे कि मेथी और मूंग सूक्ष्मगुरुत्व के बीच में कैसे अंकुरित होते हैं

Image Source: pexels

इसके साथ ही इन बीजों को वापस पृथ्वी पर वापस लाया जाएगा

Image Source: pexels