स्पेस से क्या लेकर आएंगे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @gagan.shux

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अमेरिका की स्पेसएक्स कंपनी के एक्स-4 मिशन के लिए स्पेस में जाने वाले थे

Image Source: @gagan.shux

यह मिशन पहले 8 जून, फिर 10 जून, और उसके बाद 11 जून को भी टाल दिया गया है

Image Source: @gagan.shux

आज यानी 11 जून को भी ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का एक्स-4 मिशन लॉन्च नहीं हो सका

Image Source: @gagan.shux

इसके बाद अब इस मिशन की अगली तारीख स्पेसएक्स की टीम जल्द ही बताएगी

Image Source: @gagan.shux

शुभांशु शुक्ला 14 दिन तक अंतरिक्ष में रहेंगे और 7 वैज्ञानिक एक्सपेरिमेंट करेंगे और ये एक्सपेरिमेंट अलग-अलग रिसर्च एजेंसियों के लिए होंगे

Image Source: @gagan.shux

ऐसे में चलिए जानते हैं ​कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस से क्या लेकर आएंगे

Image Source: @gagan.shux

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस से कई तरह के एक्सपेरिमेंट रिज्लट्स को लेकर आ सकते हैं

Image Source: @gagan.shux

बताया जा रहा है कि स्पेस में 6 तरह की फसलों की खेती करने का एक्सपेरिमेंट किया जाएगा

Image Source: pexels

इसका उद्देश्य ये समझना है कि क्या ये पौधे स्पेस के अलग वातावरण में उग पाएंगे या नहीं

Image Source: pexels

इससे ये पता चलेगा कि लंबी अंतरिक्ष यात्राओं के दौरान खाना साथ ले जाने की जगह वहीं उगाया जा सकता है

Image Source: pti